
सीओ को फोन पर मिली धमकी, प्रधान को करो गिरफ्तार नहीं तो पद से हटवा दूंगा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- फरेंदा सीओ अनुज कुमार सिंह को फोन पर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।कॉल करने वाले ने कहा कि पीएमओ ऑफिस से सचिव बोल रहा हूं अगर प्रधान गिरफ्तार नहीं हुआ तो आपको पद से हटवा दूंगा। इस मामले में सीओ अनुज सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज पुलिस जांच कर रही है। फरेन्दा सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने फरेंदा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले 3-4 दिनों से पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम बहोरपुर से संबंधित सरकारी बैट्री के गुम होने का प्रकरण चल रहा है। जिसमें थाना स्तर पर जांच लम्बित है। उस प्रकरण में एक मोबाइल नम्बर से फोन कर गांव के ही प्रधान के उपर मुकदमा लिखवाने का दवाब बनाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि शनिवार को वह तहसील दिवस में बैठे थे उसी दौरान एक मोबाइल से उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया। फोन पर खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का सचिव बताते हुए आदेशात्मक शैली में बात करते हुए प्रधान को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया और पद से हटवाने की धमकी भी दी। सीओ ने बताया कि बातचीत के दौरान शक होने पर उन्होंने फोन करने वाले के पद के बारे में पूछना शुरू किया।तब उसने झुंझलाहट में कॉल कट कर दी। उसके बाद से मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। फरेंदा थानेदार आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नंबर की जांच की जा रही है।फोन पर धमकी देने के आधार पर धारा 419, 417, 170, 507 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल